मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news intensive ticket checking campaign fine of rs 3 lakh 83 thousand collected from 825 passengers

Chandauli News: सघन टिकट जांच अभियान, 825 यात्रियों से वसूले गए 3 लाख 83 हजार रुपये जुर्माना.

"सीनियर वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि टिकट लेना अब बेहद आसान हो गया है, टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप और एटीवीएम के माध्यम से यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा"

chandauli

9:04 PM, Dec 10, 2025

Share:

Chandauli News: सघन टिकट जांच अभियान, 825 यात्रियों से वसूले गए 3 लाख 83 हजार रुपये जुर्माना.
logo

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बेटीकट यात्री.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू मंडल में बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा पर रोक लगाने के लिए रेलवे द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सासाराम और रफीगंज स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी कर व्यापक टिकट चेकिंग की गई।

Img

स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश व निकास द्वारों के साथ-साथ आवागमन वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल की बड़ी तैनाती की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई और जागरूकता भी बढ़ाई गई। अभियान के दौरान विशेष रूप से 12397 गया–नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में गहन जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए। अन्य ट्रेनों में भी इसी तरह जांच की गई।

रेलवे के अनुसार, कुल 825 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 3 लाख 83 हजार रुपये वसूले गए। चेकिंग के दौरान टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

Img

सीनियर वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि टिकट लेना अब बेहद आसान हो गया है, टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप और एटीवीएम के माध्यम से यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.