Chandauli News: सघन टिकट जांच अभियान, 825 यात्रियों से वसूले गए 3 लाख 83 हजार रुपये जुर्माना.
"सीनियर वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि टिकट लेना अब बेहद आसान हो गया है, टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप और एटीवीएम के माध्यम से यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा"
chandauli
9:04 PM, Dec 10, 2025
Share:


टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बेटीकट यात्री.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू मंडल में बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा पर रोक लगाने के लिए रेलवे द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सासाराम और रफीगंज स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी कर व्यापक टिकट चेकिंग की गई।
स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश व निकास द्वारों के साथ-साथ आवागमन वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल की बड़ी तैनाती की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई और जागरूकता भी बढ़ाई गई। अभियान के दौरान विशेष रूप से 12397 गया–नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में गहन जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए। अन्य ट्रेनों में भी इसी तरह जांच की गई।
विज्ञापन
रेलवे के अनुसार, कुल 825 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 3 लाख 83 हजार रुपये वसूले गए। चेकिंग के दौरान टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।
सीनियर वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि टिकट लेना अब बेहद आसान हो गया है, टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप और एटीवीएम के माध्यम से यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
