मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news male guldar leopard became synonymous with terror left in chandraprabha wild life century

Chandauli News: बिजनौर से पकड़कर चन्द्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में छोड़ा गया आतंक का पर्याय बना नर गुलदार तेंदुआ.

"वन दरोगा रिशु चौबे ने जंगल से सटे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि सेंचुरी में हाल के दिनों में जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को सावधानी बरतने और किसी भी प्रकार की गतिविधि की तुरंत जानकारी वन विभाग को देने की सलाह दी गई है"

chandauli

10:43 AM, Sep 23, 2025

Share:

news-img
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली. 

चकिया। बिजनौर के कौड़िया रेंज से रेस्क्यू किए गए नर गुलदार (तेन्दुआ) को सुरक्षित जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को रामनगर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी लाया गया। वन विभाग की विशेष टीम ने पूरी सावधानी के साथ पिकअप वाहन से गुलदार को सेंचुरी क्षेत्र तक पहुंचाया। चिकित्सकीय जांच के बाद उसे चंद्रप्रभा रेंज के घने राजदरी जंगल में छोड़ा गया है। चंद्रप्रभा रेंज के जंगल में नरभक्षी जानवरों की बढ़ती संख्या के कारण आसपास के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Img

चंद्रप्रभा रेंज के रेंजर अखिलेश दुबे की देखरेख में गुलदार को जंगल में मुक्त किया गया। इस दौरान वन दरोगा रिशु चौबे समेत कई वनकर्मी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि गुलदार पूरी तरह स्वस्थ है और जंगल के प्राकृतिक वातावरण में आसानी से खुद को ढाल सकेगा। रेंजर अखिलेश दुबे ने बताया कि बिजनौर के कौड़िया रेंज में पिछले कई दिनों से यह गुलदार घायल अवस्था में देखा जा रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे सुरक्षित पकड़कर प्राथमिक उपचार दिया। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अब उसे उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया है।

विज्ञापन

Img

वन दरोगा रिशु चौबे ने जंगल से सटे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि सेंचुरी में हाल के दिनों में जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को सावधानी बरतने और किसी भी प्रकार की गतिविधि की तुरंत जानकारी वन विभाग को देने की सलाह दी गई है। चंद्रप्रभा रेंज में तेंदुआ जैसे जानवरों की बढ़ती संख्या से आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.