Chandauli News: मिलिए ऐसे शातिर चोर गैंग से राजस्थान और चंदौली से बाइक चुराकर करता था हेराफेरी.
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि यह सभी चोर राजस्थान राज्य के साथ साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइक चुराते हैं और उसका नंबर प्लेट बदल कर सस्ते दाम में बेच देते हैं। जो बाइक नहीं बिक पाती है उनका पार्ट्स खोलकर दूसरे बाईक में लगाते हैं चारों आरोपियों में तीन चोर सचिन, विजय, दीपक बबूरी थाना क्षेत्र के जबकि एक चोर चकिया थाना क्षेत्र का निवासी है।
chandauli
6:34 PM, Sep 19, 2025
Share:


चकिया कोतवाली में पकड़े गए शातिर बाइक चोर, बरामद बाइक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। थाना चकिया और थाना शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने में जुटी हुई है। पकड़े गए सभी चारों आरोपी राजस्थान राज्य के साथ साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइट चुराते थे और उनका नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे। यह सभी शातिर चोर बाइक चोरी कर उनको बेचकर अपने शौक को पूरा करते थे। चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा गया और उनके निशानदेही पर दो अन्य चोर पकड़े गए और एक दो गैराज से सभी चोरी की बाइक बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार थाना चकिया पुलिस और शहाबगंज पुलिस को गुरुवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर जा रहे हैं। जिस पर दोनों थानों की पुलिस ने चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचबनिया गांव के पास चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। मुखबिर के निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर एक चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पकडे गए चोर ने बताया कि इस गैंग के चार सदस्य हैं जो मिलकर चोरी करते हैं और बाइक को गैराज में छुपा देते हैं।

विज्ञापन
पकड़े गए चोर की निशानदेही पर चकिया थाना के भीष्मपुर निवासी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद के गौरिहार स्थित गैरेज पर पुलिस टीम ने छापा मारा। जहां से 5 बाइक और एक मोपेड बरामद किया गया। बबूरी कस्बे में छापा मार कर एक कबाड़ी की दुकान से एक और बाइक बरामद की गई। वही कबाड़ी की दुकान से दो अधखुली मोटरसाइकिल और एक पूरी तरह खुली मोटरसाइकिल बरामद हुई। गैरेज के मिस्त्री, कबाड़ी सहित पुलिस ने पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 10 बाइक बरामद किया हैं।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि यह सभी चोर राजस्थान राज्य के साथ साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइक चुराते हैं और उसका नंबर प्लेट बदल कर सस्ते दाम में भेज देते हैं। जो बाइक नहीं बिक पाती है उनका पार्ट्स खोलकर यह दूसरे बाईक में लगाते हैं और अगर वह भी नहीं होता तो फिर बाइक को खोलकर कबाड़ में बेच देते हैं। बरामद बाइक में राजस्थान राज्य के साथ सोनभद्र जनपद की और चंदौली जनपद की बाइक शामिल है। वही एक फरार आरोपी की पहचान भी हो गई है। चारों आरोपियों में तीन चोर सचिन, विजय, दीपक बबूरी थाना क्षेत्र के जबकि एक चोर परवेज उर्फ जोखू चकिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई। सभी के ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार भी दिया जा रहा है।