मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mlc dharmendra rai said sakaldiha s significant contribution in the freedom movement

Chandauli News: एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने कहा, स्वतंत्रता आंदोलन में सकलडीहा का रहा महत्वपूर्ण योगदान.

"विशिष्ट अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने कहा कि मैं खुद एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संबंध रखता हूं। इसलिए मैं उनके दर्द को समझता हूं। उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब हम उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाएं"

chandauli

6:36 PM, Aug 29, 2025

Share:

Chandauli News: एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने कहा, स्वतंत्रता आंदोलन में सकलडीहा का रहा महत्वपूर्ण योगदान.
logo

बरठीं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल पर शहीदों को नमन करते एमएलसी धर्मेंद्र राय

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। 28 अगस्त 2025 को चतुर्भुजपुर सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर बुधवार को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले 108 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर व तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव रहे। अतिथियों ने सेनानी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

Img

बरठीं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल पर शहीदों को नमन करते एसडीएम कुंदन राज कपूर

विज्ञापन

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राय ने कहा कि देश की आजादी में सकलडीहा के हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा है। उनके त्याग और बलिदान को हमारा देश कभी भुला नहीं सकता। आज हम स्वतंत्र होकर कहीं भी आ जा सकते हैं। यह उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ही देन है। उन्होंने अपने विधायक निधि से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल के सुंदरीकरण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने कहा कि मैं खुद एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संबंध रखता हूं। इसलिए मैं उनके दर्द को समझता हूं। उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब हम उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.