मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news police arrested the vicious animal smuggler of 25 thousand

Chandauli News: 25 हजार के इनामिया शातिर पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा.

"सकलडीहा सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर जोगिन्दर राय पच्चीस हजार का इनामिया था। दोनों पशु तस्करों को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया"

chandauli

9:27 PM, Aug 25, 2025

Share:

Chandauli News: 25 हजार के इनामिया शातिर पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा.
logo

सकलडीहा कोतवाली में गिरफ्तार इनामिया पशुतस्कर और पुलिस टीम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार का इनामिया पशु तस्कर सहित दो पशु तस्करों को भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्टेशन मार्ग पर देशी शराब ठेके से चंद दूरी पर रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक पशु तस्कर के खिलाफ कई थानों में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद पशु तस्करों को न्यायालय से जेल भेज दिया। सकलडीहा कोतवाल अतुल प्रजापति पुलिस टीम के साथ रविवार की देर रात भोजापुर के समीप देशी शराब ठेके के पास स्टेशन मार्ग पर वाहनों की जांच-पड़ताल में जुटे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रोड पर घेराबंदी करते हुए एक मैजिक वाहन में दो मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जोगिन्दर राय निवासी महगांव शिवपुर थाना बलुआ और महेन्दर राय निवासी सर्वानंदपुर मथेला थाना बलुआ के रूप में हुई है। जोगिन्दर राय पर विभिन्न थानों में कुल सात संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। एसपी आदित्य लाग्हें की ओर से पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस बाबत सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर जोगिन्दर राय पच्चीस हजार का इनामिया था। दोनों पशुतस्करों को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अतुल प्रजापति, दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा, हेक्का अमित यादव, सतीश यादव, प्रश्विन दूबे और संदीप यादव शामिल रहे।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.