Chandauli News: फरार गैंगस्टर आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस कराई मुनादी.
"प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि फरार अभियुक्त के विरुद्ध आगे भी विधिक कार्रवाई जारी रहेगी और शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं"
chandauli
9:06 PM, Jan 1, 2026
Share:


गैंगस्टर आरोपी के घर नोटिस चस्पा करती पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत धानापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित एक फरार अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की पूर्व की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने धीना थाना क्षेत्र के ग्राम महुजी निवासी फरार आरोपी के घर मुनादी कराकर न्यायालय का नोटिस चस्पा किया।पुलिस के अनुसार वांछित अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव, निवासी महुजी, थाना धीना, जनपद चंदौली के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 65/25, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है।
माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 87 बीएनएसएस (BNSS) के तहत जारी नोटिस की एक प्रति अभियुक्त के आवास के प्रमुख स्थान पर चस्पा की गई। साथ ही विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत गांव में मुनादी कराकर लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई। मुनादी का कार्य धानापुर निवासी वकील हाशमी पुत्र स्वर्गीय मुमताज हाशमी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त नोटिस की एक अन्य प्रति ग्राम महुजी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, महुजी, विकासखंड धानापुर में भी चस्पा की गई, ताकि सार्वजनिक रूप से सूचना प्रसारित हो सके।
विज्ञापन
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि फरार अभियुक्त के विरुद्ध आगे भी विधिक कार्रवाई जारी रहेगी और शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया है।
