Chandauli News: कार से पुलिस ने बरामद किया पांच लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार.
"कार में सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए अभियुक्त मोनू कुमार ग्राम बरहपार भोजूराय थाना सादात जिला गाजीपुर, शुभम चतुर्वेदी निवासी शक्तिधाम कॉलोनी डाफी थाना लंका जनपद वाराणसी के निवासी बताए गए हैं"
chandauli
9:08 PM, Sep 22, 2025
Share:


सैयदराजा पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर और पकड़ी गई कार
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार से कुल 187.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर को बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सैयदराजा थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच-19 पर बरठी कमरौर के समीप जमूर्ति ढ़ाबा के पास चेकिंग के दौरान एक कार से अवैध 12 बोतल अंग्रेजी शराब और खुला हुआ 266 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब एवं 72 पीस बियर बरामद किया गया है।

विज्ञापन
कार में सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए अभियुक्त मोनू कुमार ग्राम बरहपार भोजूराय थाना सादात जिला गाजीपुर, शुभम चतुर्वेदी निवासी ग्राम पलिया सोफीगंज थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़ हाल पता-शक्तिधाम कॉलोनी डाफी थाना लंका जनपद वाराणसी के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।