मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rpf grp recovered 35 60 lakh cash hawala can be rs

Chandauli News: आरपीएफ जीआरपी ने बरामद किये 35.60 लाख कैश, हवाला का हो सकता रुपया.

"आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बुधवार की देर रात आरपीएफ और जीआरपी के जवान जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स पिट्ठू बैग और दो झोलों के साथ फुट ओवर ब्रिज से तेजी से गुजर रहा था। संदेह होने पर जवानों ने उसे रोका और पूछताछ कि तो उसने बैग में दैनिक उपयोग का सामान होने की बात कही। जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 35 लाख 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए"

chandauli

5:56 PM, Sep 4, 2025

Share:

Chandauli News: आरपीएफ जीआरपी ने बरामद किये 35.60 लाख कैश, हवाला का हो सकता रुपया.
logo

आरपीएफ थाने में बरामद कैश और आरोपी के साथ जीआरपी आरपीएफ जवान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग के दौरान पैदलगामी पुल से एक व्यक्ति को 35 लाख 60 हजार रुपए नकदी के साथ पकड़ा। युवक के पास पैसों के लेनदेन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं मिले। आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बुधवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवान जांच पड़ताल कर रहे थे। देखा कि एक व्यक्ति पिट्ठू बैग और दो झोलों के साथ पैदलगामी पुल से तेजी से गुजर रहा था। संदेह होने पर जवानों ने उसे रोका। पूछताछ में उसने बैग में दैनिक उपयोग की वस्तुएं होने की बात कही। संदेह होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से कुल 35 लाख 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

Img

आरपीएफ थाने में बरामद कैश और आरोपी के साथ जीआरपी आरपीएफ जवान

विज्ञापन

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आशीष दुआ (39), पुत्र मदन चंद्र दुआ, निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, वेस्ट मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आशीष दुआ ने स्वीकार किया कि वह यह राशि वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था। इसके बाद आरपीएफ टीम ने आरोपी और बरामद नकदी को पोस्ट डीडीयू लाकर आवश्यक कार्यवाही की। मामला आयकर विभाग से संबंधित पाए जाने पर इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। रात लगभग 11 बजे आयकर अधिकारी राजेश कुमार और दीपक कुमार डीडीयू पोस्ट पहुंचे, जहां आरोपी आशीष और बरामद नकदी उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसमें उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह तथा जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.