मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the body of a youth found in blood accused of family members killed by gandasa

Chandauli News: खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या का आरोप और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम.

"एसडीएम अनुपम मिश्रा ने ग्रामीणों से मांगों से संबंधित पत्रक लिया तथा मुआवजा दिलाए जाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आशु अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इस बाबत एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। युवक के सिर में चोट लगी थी"

chandauli

8:44 AM, Sep 22, 2025

Share:

Chandauli News: खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या का आरोप और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम.
logo

मृतक अंशु विश्वकर्मा की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नदेसर गांव स्थित नहर पर बीती देर रात एक 27 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। शव की बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Img

सड़क किनारे खड़ी मृतक की बाइक

जानकारी के अनुसार, सरने गांव निवासी आंशु विश्वकर्मा, पुत्र रामनरेश, बौरी में बिजली की दुकान चलाता था। वह नित्य की भांति रविवार की रात दुकान बंद कर घर के लिए निकला था। रास्ते में करीब 1 किलोमीटर दूर नदेसर स्थित नहर के किनारे सड़क पर उसका शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि गंडासे से वार कर आंशु की हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने आनन-फानन में परिजनों को बिना बताए ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे ग्रामीणों सहित परिजन आक्रोशित हो गए। क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना के बाद सुबह तक पुलिस की तरफ से न तो जांच की पहल की गई और न ही परिजनों को सूचना दी गई।

जिससे नाराज ग्रामीणों ने सपा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चकिया मुख्य मार्ग स्थित बौरी पुलिया के पास सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने 10 लाख नगद और 4 विस्वा जमीन मुआवजा के तौर पर देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर मय फोर्स एडिशनल एसपी सदर अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम अनुपम मिश्र, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

Img

परिजनों से बात करते अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम

मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा भी पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से मांगों से संबंधित पत्रक लिया तथा मुआवजा दिलाए जाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आशु अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इस बाबत एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। युवक के सिर में चोट लगी थी। बाइक और हेलमेट पर भी खरोंच के निशान मिले हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.