Chandauli News: नेग लेने पहुंचे किन्नरों ने मचाया तांडव, घर में घुसकर छिना मंगलसूत्र और सोने की चेन.
"आरोप है कि किन्नरों ने मंगलसूत्र और चेन छीन लिया, इतना ही नहीं, दुकान का सामान भी सड़क पर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है"
chandauli
6:12 PM, Oct 30, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। किन्नरों की बढ़ती गुंडागर्दी को देखते हुए किन्नर समाज के अध्यक्ष ने विगत दिनों गाइडलाइन जारी की थी कि कोई भी किन्नर किसी के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करेगा। इसके बावजूद अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली में बेटे के जन्म पर पहुंचे किन्नरों ने मनमुताबिक नेग न मिलने पर जमकर तांडव किया। आरोप है कि विवाहिता के कमरे में घुसकर मंगलसूत्र और झुमका छीन लिया और मारपीट की। पीड़ित ने जफरपुर चौकी में 4 नामजद के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के सिधीताली निवासी राहुल जायसवाल परचून की दुकान चलाते हैं। राहुल को 12 सितंबर को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। इसके डेढ़ महीने बाद राहुल के घर बुधवार दोपहर नेग लेने के लिए आधा दर्जन किन्नर पहुंचे। राहुल की मां इनको एक हजार रुपये दे रही थी, लेकिन किन्नरों ने रुपये फेंक दिए। राहुल की पत्नी का मांगसूत्र का झुमका लेने पर अड़ गए।
विज्ञापन
घर पर गार्जियन न होने से राहुल पत्नी पायल, बिछिया और पैसा दे रही थी, लेकिन किन्नरों ने एक न सुनी और बेडरूम में घुस गए। आरोप है कि किन्नरों ने मंगलसूत्र और चेन छीन लिया, इतना ही नहीं, दुकान का सामान भी सड़क पर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
