मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the governor of assam said not the post in politics is not the ultimate goal the growth of politicians only with society and nation building

Chandauli News: असम के राज्यपाल ने कहा, राजनीति में पद अंतिम लक्ष्य नहीं, समाज और राष्ट्र निर्माण से ही राजनीतिज्ञ का बढ़ता है कद.

भारत को विश्वगुरु बनाने में गायत्री परिवार की भूमिका अहम. सूर्य के प्रकाश जैसा हो रहा देश में विकास का कार्य.

chandauli

5:02 PM, Aug 9, 2025

Share:

Chandauli News: असम के राज्यपाल ने कहा, राजनीति में पद अंतिम लक्ष्य नहीं, समाज और राष्ट्र निर्माण से ही राजनीतिज्ञ का बढ़ता है कद.
logo

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के मुख्य द्वार का लोकार्पण करते असम के राज्यपाल.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील. 

चंदौली। चकिया पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पद प्राप्त करना राजनीति का अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए। राष्ट्रवाद और समाज निर्माण राजनीति का ध्येय होना चाहिए। दायित्व बदलते हैं, लेकिन लक्ष्य राष्ट्र और समाज निर्माण ही होना आवश्यक है। ये बातें असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 9, विभूति नगर स्थित मां गायत्री मंदिर परिसर में संबोधन के दौरान व्यक्त कीं। इसके पूर्व राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के मुख्य द्वार का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया। मंदिर परिसर में समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान किया है। "पराधीन सुख सपने नहीं" को अध्याय वाक्य बनाकर श्रीराम शर्मा आचार्य ने यशस्वी और सुंदर भारत के निर्माण का सपना देखा। महिला सशक्तिकरण के तहत उन्होंने बेटी को गायत्री मंत्र पढ़ने का अधिकार दिलाया। गुलामी के चिन्ह से मुक्त करना गुरुदेव का लक्ष्य था। सभी बराबर हैं, ऐसा उद्देश्य लेकर उन्होंने विशाल शांतिकुंज गायत्री परिवार की स्थापना की।

Img

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते असम के राज्यपाल

विज्ञापन

वर्तमान मोदी सरकार भी इसी का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रही है। अंतरिक्ष से लेकर समुद्र तक, रेल से लेकर हवाई जहाज और सड़क मार्ग से किसान से लेकर नौजवान तक, गरीब से लेकर गांव तक को समृद्ध बनाने का अभियान मोदी सरकार द्वारा सतत् किया जा रहा है। सुंदर भारत, यशस्वी भारत, मजबूत भारत को बनाने के लिए केंद्र सरकार लगी हुई है। इसका परिणाम है कि आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगला लक्ष्य तीसरी अर्थव्यवस्था बनना है। उन्होंने भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने का आह्वान करते हुए लोगों से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने को प्रेरित किया। असम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मुख्य द्वार का अनावरण किया। गायत्री मंदिर के लोगों द्वारा स्वास्तिक वाचन और वेद पाठ करके उनके धार्मिक रीति से स्वागत किया गया। उन्होंने मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन भी किया। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अशोक कुमार द्विवेदी ने किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.