Chandauli News: घर में सोये थे ग्रामीण तभी घुस गया गंगा नहर का पानी, सिचाई विभाग की लापरवाही से टुटा नहर का तटबंध.
Chandauli News: घर में सोये थे ग्रामीण तभी घुस गया गंगा नहर का पानी, सिचाई विभाग की लापरवाही से टुटा नहर का तटबंध.
12:00 AM, Jul 26, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र के गोधना गांव में सुबह अचानक तेज बहाव के साथ गंगा नहर का पानी गांव में घुसने लगा। देखते ही देखते कई गांव के कई घरों में गंगा नहर का पानी भर गया। अचानक आई इस बाढ़ से ग्रामीण और किसान हैरान रह गए। खेतों में धान की रोपी गई फसल डूब गई, वहीं घरों में रखा सारा सामान भी खराब हो गया।
ग्रामीण जब इस स्थिति का सामना करने पहुंचे, तो पता चला कि मिर्जापुर जिले के नारायणपुर में गंगा पर बने पंप कैनाल से निकली गंगा नहर, जो जिले के मैदानी इलाकों में सिंचाई में मदद करती है, का तटबंध अचानक टूट गया। तेज बहाव से चल रही गंगा नहर का पानी कस्बे में घुस गया। गोधना नई बस्ती इलाके में देखते ही देखते घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे।
जानकारी मिलते ही मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा, मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग भी मौके पर पहुंचे और तत्काल तटबंध की मरम्मत का आदेश दिया।
हालांकि मामले में सिंचाई विभाग की लापरवाही की बात सामने आई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नहर का तटबंध एक जगह कमजोर हो गया था। नहर में पानी के तेज बहाव होने के कारण तटबंध के टूटने का खतरा था।
विज्ञापन
इस बारे में सिंचाई विभाग को बताया गया था कि अगर जल्दी ध्यान नहीं दिया गया, तो नहर टूट जाएगी और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। लेकिन सिंचाई विभाग के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास गांव में पानी घुसना शुरू हो गया।
हालांकि जिलाधिकारी ने मौके का मुआयना करने के बाद युद्ध स्तर पर नहर के तटबंध की मरम्मत के आदेश दिए। इसे देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम, सिंचाई विभाग की टीम, और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर युद्ध स्तर पर जुट गईं।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर घर में फंसे लोगों को निकालकर शेल्टर में शिफ्ट किया जा रहा है। पशुओं के चारे की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं, तटबंध कैसे टूटा और किसकी लापरवाही से, इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।