Chandauli News: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत, कोहरे में हादसे की आशंका.
"प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है"
chandauli
9:26 PM, Jan 7, 2026
Share:


थाना अलीनगर, चंदौली
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली).
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधीताली हाईवे ब्रिज के नीचे बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां किसी ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 44 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सिंधीताली रेलवे पुल के नीचे पोल संख्या 129/35 के पास महिला का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। शव के क्षत-विक्षत होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला किसी गुजरती ट्रेन की चपेट में आ गई थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, इसी कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीडीयू आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
