Chandauli News: युवक पर धारदार हथियार से हमला, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
"परिजनों ने कहा कि वे गरीब परिवार से हैं और किसी तरह जीविका चलाते हैं, लेकिन आरोपी लगातार उन्हें प्रताड़ित करता रहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन गांव से पलायन करना पड़ सकता है"
chandauli
11:35 AM, Nov 20, 2025
Share:


धारदार हथियार से हमले घायल युवक अपने परिजनों
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार सुबह लगभग 09:30 बजे एक युवक पर पड़ोसी द्वारा धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जलीलपुर चौकी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार, आदित्य कुमार पांडे (18 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र पांडे, सुबह रोज की तरह घर से पैदल रोड पर स्थित अपनी नौकरी पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी मुकेश सेठ ने उस पर नारियल काटने वाले धारदार हथियार से अचानक प्रहार कर दिया। हमले में आदित्य गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक, युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे सात–आठ टांके लगे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी मुकेश सेठ मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और क्षेत्र में डर का माहौल बनाकर रखता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पहले भी कई बार विवाद और धारदार हथियार से हमला कर चुका है, लेकिन कथित रूप से पुलिस की "सेटिंग" होने के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परिजनों ने कहा कि वे गरीब परिवार से हैं और किसी तरह जीविका चलाते हैं, लेकिन आरोपी लगातार उन्हें प्रताड़ित करता रहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन गांव से पलायन करना पड़ सकता है। स्थानीय लोग भी क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
