मुख्य खबरें/न्यूज़/mirzapur news water leakage from the main sluice of ahraura dam angry farmers sitting on strike

Mirzapur News: अहरौरा बांध के मेन सलस से पानी का रिसाव, धरने पर बैठे आक्रोशित किसान.

"किसान नेता प्रहलाद सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को चार दिन पहले ज्ञापन सौंपा जा चुका है।अवर अभियंता और अधिशाशी अभियंता, को भी ज्ञापन दिया गया था। माणिकपुर, आनंदीपुर, महुली, कंचनपुर, खाजगीपुर, मदापुर, मादारपुर, डकही, धूरिया, डोहरी, बराडीह सहित कई क्षेत्रों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं"

chandauli

7:46 PM, Nov 7, 2025

Share:

Mirzapur News: अहरौरा बांध के मेन सलस से पानी का रिसाव, धरने पर बैठे आक्रोशित किसान.
logo

धरना देते किसान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर. 

मिर्जापुर। अहरौरा स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान 72 घंटे के धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि मेन सलस से लगातार पानी रिसने से धान की फसल बर्बाद हो रही है और अधिकारियों की उपेक्षा से नुकसान बढ़ा है। धान की बर्बादी से गेहूं की रोपाई भी प्रभावित हो गई है। किसान नेता प्रहलाद सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को चार दिन पहले ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इससे पहले अवर अभियंता और अधिशाशी अभियंता, मिर्जापुर को भी ज्ञापन दिया गया था। माणिकपुर, आनंदीपुर, महुली, कंचनपुर, खाजगीपुर, मदापुर, मादारपुर, डकही, धूरिया, डोहरी, बराडीह सहित कई क्षेत्रों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। किसान नेताओं का कहना है कि समस्या समय रहते सुधारी गई होती तो क्षति टाली जा सकती थी। धरने में सिद्धनाथ सिंह, कंचन सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता और योगेश पटेल सहित सैकड़ों किसान शामिल हैं।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.