मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news amila dham overturned on the commander valley filled with devotees while returning back

Sonbhadra News: अमिला धाम से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर घाटी में पलटी.

कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में स्थित मां अमिला धाम से दर्शन करके लौट रहे झारखंड के 13 श्रद्धालुओं से भरी कमांडर जीप रविवार को घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी।

sonbhadra

11:24 PM, Aug 10, 2025

Share:

Sonbhadra News: अमिला धाम से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर घाटी में पलटी.
logo

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: राजन जायसवाल, कोन।

सोनभद्र।

कोन थाना क्षेत्र के चकरिया क्षेत्र में स्थापित मां अमिला घाटी पर रविवार को दर्शन कर वापस लौटते समय 13 श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर जीप घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही की जीप खाई में नहीं गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में चोट खाये सभी घायलों का इलाज़ जारी है, घायलों में जीप सवार गौरीशंकर प्रजापति को गम्भीर चोटें आई हैं।

Img

डाक्टर ने बताया कि गौरी शंकर प्रजापति को सर व हाथ में चोट लगी है शेष सभी को हल्की चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर है। घायलों में गौरीशंकर प्रजापति (40 वर्ष), सुन्दर प्रजापति (55 वर्ष), रामलाल प्रजापति (33 वर्ष), आशा देवी (45 वर्ष),रामजतन (55 वर्ष), विभा देवी (27 वर्ष), सुनीता देवी (35 वर्ष), सुनील पासवान (40 वर्ष) सभी निवासी ग्राम रजबंधा, थाना मेराल झारखंड के रहने वाले है।

विज्ञापन

Img

श्रद्धालु में से एक रामलाल ने बताया कि हम लोग गांव के ही कमाण्डर गाड़ी बुक करके घर से 4 बजे भोर में चलें थे और 9 बजे तक दर्शन पूजन करके बकरे का बली देकर लौट ही रहे थे कि घाटी पर अनियंत्रित होकर जीप पलट गई, संयोग अच्छा रहा कि खाई में जाने से चालक ने बचा लिया। वही सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी रही और गुजर रही पीकअप से सभी को कोन सीएचसी भेजवाया, जहां इलाज चल रहा है। वाहन मौके पर ही पड़ी है।

Img

इस संबंध में चौकी प्रभारी चकरिया शिवप्रकाश यादव ने बताया कि वापस लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर जीप घाटी पर पलट गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच सभी घायलों को कोन अस्पताल लाकर इलाज करवा कराया गया सभी कि स्थिति ठीक है।विधिक कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.