Sonbhadra News: अमिला धाम से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर घाटी में पलटी.
कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में स्थित मां अमिला धाम से दर्शन करके लौट रहे झारखंड के 13 श्रद्धालुओं से भरी कमांडर जीप रविवार को घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी।
sonbhadra
11:24 PM, Aug 10, 2025
Share:


मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के चकरिया क्षेत्र में स्थापित मां अमिला घाटी पर रविवार को दर्शन कर वापस लौटते समय 13 श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर जीप घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही की जीप खाई में नहीं गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में चोट खाये सभी घायलों का इलाज़ जारी है, घायलों में जीप सवार गौरीशंकर प्रजापति को गम्भीर चोटें आई हैं।

डाक्टर ने बताया कि गौरी शंकर प्रजापति को सर व हाथ में चोट लगी है शेष सभी को हल्की चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर है। घायलों में गौरीशंकर प्रजापति (40 वर्ष), सुन्दर प्रजापति (55 वर्ष), रामलाल प्रजापति (33 वर्ष), आशा देवी (45 वर्ष),रामजतन (55 वर्ष), विभा देवी (27 वर्ष), सुनीता देवी (35 वर्ष), सुनील पासवान (40 वर्ष) सभी निवासी ग्राम रजबंधा, थाना मेराल झारखंड के रहने वाले है।
विज्ञापन

श्रद्धालु में से एक रामलाल ने बताया कि हम लोग गांव के ही कमाण्डर गाड़ी बुक करके घर से 4 बजे भोर में चलें थे और 9 बजे तक दर्शन पूजन करके बकरे का बली देकर लौट ही रहे थे कि घाटी पर अनियंत्रित होकर जीप पलट गई, संयोग अच्छा रहा कि खाई में जाने से चालक ने बचा लिया। वही सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी रही और गुजर रही पीकअप से सभी को कोन सीएचसी भेजवाया, जहां इलाज चल रहा है। वाहन मौके पर ही पड़ी है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी चकरिया शिवप्रकाश यादव ने बताया कि वापस लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी कमाण्डर जीप घाटी पर पलट गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच सभी घायलों को कोन अस्पताल लाकर इलाज करवा कराया गया सभी कि स्थिति ठीक है।विधिक कार्रवाई की जा रही है।