Sonbhadra News: रोडवेज बस पर असामाजिक तत्वों ने मारा पत्थर, सवारियों में दहशत.
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव के अजीर नदी के पास गुरुवार की रात वाराणसी से बीजपुर आ रही रोडवेज बस पर अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा पत्थर मार दिए जाने से अफरा-तफरी मच गई।
sonbhadra
6:57 PM, Dec 12, 2025
Share:


हमले में बस चालक आशीषधर दुबे बाल–बाल बचे।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव के अजीर नदी के पास गुरुवार की रात वाराणसी से बीजपुर आ रही रोडवेज बस पर अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा पत्थर मार दिए जाने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से बस का सामने का शीशा टूट गया और वाहन को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि बस चालक आशीषधर दुबे बाल–बाल बच गए, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना के बाद चालक व परिचालक ने बस को साइड में रोककर पत्थर फेंकने वालों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए।
विज्ञापन
परिचालक अर्मेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बस में सवार एक सवारी ने बताया कि पत्थर इतनी जोर से शीशे पर लगा कि सभी यात्री दहशत में आ गए थे।
