क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news big update in sonbhadra mining accident 4 arrested in the case of death of workers after being crushed in a mine accident

Sonbhadra News: सोनभद्र खनन हादसे में बड़ी अपडेट: खदान दुर्घटना में दबकर हुई मजदूरों की मौत के मामले में 4 गिरफ़्तार.

बिल्ली मारकुण्डी में हुए खनन हादसे के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते 15 नवंबर को बिल्ली मारकुण्डी स्थित कृष्णा माइनिंग स्टोन वर्क्स में हुई थी, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो माइनिंग मैनेजर और दो माइंस मेठ शामिल हैं।

sonbhadra

5:07 PM, Nov 21, 2025

Share:

Sonbhadra News: सोनभद्र खनन हादसे में बड़ी अपडेट: खदान दुर्घटना में दबकर हुई मजदूरों की मौत के मामले में 4 गिरफ़्तार.
logo

DGMS को वास्तविक रिपोर्ट नहीं देने की वजह से बने दोषी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

बिल्ली मारकुण्डी में हुए खनन हादसे के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते 15 नवंबर को बिल्ली मारकुण्डी स्थित कृष्णा माइनिंग स्टोन वर्क्स में हुई थी, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो माइनिंग मैनेजर और दो माइंस मेठ शामिल हैं।

Img

इन पर खदान दुर्घटना में मजदूरों की मौत का आरोप है। जांच में पाया गया कि इन्होंने DGMS (खान सुरक्षा महानिदेशालय) के नियमों के तहत खदान की वास्तविक रिपोर्ट नहीं दी थी।

Img

एसआईटी (विशेष जांच दल) की जांच में यह भी सामने आया है कि मजदूरों द्वारा खतरनाक क्षेत्र में काम करने से मना करने के बावजूद, इन आरोपियों ने उनसे काम करवाया था। पुलिस के अनुसार, BNS 105 धारा के तहत मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। चारों वांछित अभियुक्तों को वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।

Img

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है और माइंस ठेकेदार तथा मालिक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कृष्णा माइनिंग वर्क्स खदान हादसे में सात मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो माइनिंग मैनेजर और दो माइन मेठ शामिल हैं।

Img

यह हादसा बीते 15 नवंबर को हुआ था, जब खदान में एक बड़ी चट्टान गिर गई थी। इस दुर्घटना में चट्टान के नीचे दबने से सभी सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पांच जनपदों में सीओ ओबरा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। यह टीम लगातार मामले की विवेचना कर रही है।

विज्ञापन

Img

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अनिल कुमार, अजय कुमार, चंद्रशेखर और गौरव सिंह खदान में माइनिंग मैनेजर और मेठ के रूप में कार्यरत थे। ये सभी व्यक्ति डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंड सेफ्टी (DGMS) द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और खदान के रखरखाव तथा सुरक्षा रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Img

पूछताछ में सामने आया है कि इन चारों ने खदान में अनियमितताओं के संबंध में खान सुरक्षा निदेशक को सही जानकारी नहीं दी। इसके अलावा, ड्रिलिंग कार्य के दौरान मजदूरों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी नहीं दिए गए।

Img

एसपी ने बताया कि मजदूरों द्वारा खदान के नीचे काम करने से मना करने के बावजूद, उनसे जबरदस्ती काम कराया गया था। इस मामले में खदान के ठेकेदार और मालिक भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। विवेचनात्मक कार्रवाई अभी जारी है।

Img

बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस, फायर सर्विस और अन्य स्थानीय पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खदान की संवेदनशील और खतरनाक स्थिति के बावजूद, पुलिस टीम ने साहस और अथक प्रयासों से बचाव अभियान चलाया। राहत कार्य को गति देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीमें भी मौके पर पहुंचीं।

Img

उन्होंने आधुनिक उपकरणों की सहायता से कई घंटों तक बचाव कार्य किया। पुलिस और बचाव टीमों के संयुक्त प्रयासों से दबे हुए 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया और घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि, थाना ओबरा और जनपद सोनभद्र पुलिस जनसुरक्षा, कानून-व्यवस्था और मानव जीवन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी लापरवाही, अवैध खनन या दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.