मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news dead body of a middle aged man found on the roadside near echo point could not be identified

Sonbhadra News: इको प्वाइंट के पास सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकी पहचान.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको प्वाइंट के पास सड़क किनारे एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान की कोशिश में जुट गईं है।

sonbhadra

12:57 PM, Dec 4, 2025

Share:

Sonbhadra News: इको प्वाइंट के पास सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकी पहचान.
logo

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ईको प्वाइंट वीर लोरिक पत्थर के पास सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। यह सूचना 4 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10:15 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक कंबल ओढ़े पड़ा हुआ था। उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर और दाढ़ी के बाल पके हुए थे। उसने हरे रंग का स्वेटर पहना था जिस पर सफेद और काले रंग की धारीदार पट्टी थी, साथ ही सफेद पैंट भी पहनी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मृत्यु ठंड के कारण हुई है। चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.