Sonbhadra News: इको प्वाइंट के पास सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकी पहचान.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको प्वाइंट के पास सड़क किनारे एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान की कोशिश में जुट गईं है।
sonbhadra
12:57 PM, Dec 4, 2025
Share:


पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ईको प्वाइंट वीर लोरिक पत्थर के पास सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। यह सूचना 4 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10:15 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक कंबल ओढ़े पड़ा हुआ था। उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर और दाढ़ी के बाल पके हुए थे। उसने हरे रंग का स्वेटर पहना था जिस पर सफेद और काले रंग की धारीदार पट्टी थी, साथ ही सफेद पैंट भी पहनी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मृत्यु ठंड के कारण हुई है। चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
