क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news dead body of a woman missing for four days was found in paddy bed the possibility of killing the maika paksha case as suspicious

Sonbhadra News: चार दिनों से लापता महिला का धान के क्यारी में मिला शव, मायका पक्ष मामले को संदिग्ध मानकर जता रही हत्या की आशंका.

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में चार दिन से लापता एक 20 वर्षीय महिला का शव धान के खेत में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों को जानकारी मिली। मृतका की पहचान भुइया बस्ती जाबर निवासी राजकुमारी पत्नी अमिताभ के रूप में हुई है। शव घर से करीब 500 मीटर दूर धान के खेत में पाया गया। शव मिलने के बाद मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है और मामले को संदिग्ध बताया है।

sonbhadra

2:44 PM, Oct 5, 2025

Share:

Sonbhadra News: चार दिनों से लापता महिला का धान के क्यारी में मिला शव, मायका पक्ष मामले को संदिग्ध मानकर जता रही हत्या की आशंका.
logo

मृतका की पहचान भुइया बस्ती जाबर निवासी राजकुमारी पत्नी अमिताभ के रूप में हुई है।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

दुद्धी सोनभद्र दुद्धी कोतवाली अंतर्गत जाबर गांव में चार दिन से लापता 20 वर्षीय राजकुमारी पत्नी अमिताभ निवासी भुइया बस्ती जाबर। उक्त महिला का शव आज घर से करीब 500 मीटर दूर धान की क्यारी में मिला । बताते चलें कि राजकुमारी 2 अक्टूबर को अपने घर से अपने सास के साथ गाय बांधने के लिए गई थी।अचानक वह वही से लापता हो गई। सास को लगा कि वह कही घर तो नहीं पहुंच गई।

Img

सास के घर वापस आने पर जब वह कही दिखाई नहीं दी तो। घर वाले उसकी खोजबीन करने लगे काफी खोज बिन करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो। 4 अगस्त को दुद्धी कोतवाली में ससुराल वाले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार सुबह करीब 9 बजे कुछ ग्रामीणों ने एक महिला का शव धान के खेत में देखा जिसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दिया गया।

ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जानकारी होने के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए। कई दिन बीत जाने के कारण महिला के शरीर और चेहरे पर कीड़े लग गए थे। काफी मशक्कत के बाद मृतक महिला की पहचान परिजनों ने गुमशुदा हुई महिला राजकुमारी के रूप में की।

Img

वही ग्रामीणों की मदद से शव को खेत में से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया तथा इस घटना की जानकारी मृतक महिला के मायके वालों को दी। इस दौरान पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की करवाई कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया।

Img

इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम के साक्ष्य जुटाने लग गई। मृतक राजकुमारी की मौत की खबर सुनते ही पिता रामदेनी अपने पूरे परिवार के साथ वहां पहुंच गए और शव को देख दहाड़े मार कर रोने लगे। इसी बीच लड़की के परिवार वाले मामले को संदिग्ध मानकर हत्या की आशंका जाता रहे हैं। उधर पुलिस ने बताया कि पूरे घटना क्रम की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.