Sonbhadra News: कोन में जल जीवन मिशन की खुली पोल, कचनरवा सहित फ्लोरोसिस गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित.
विकास खंड कोन अंतर्गत जल जीवन मिशन की योजना हर घर नल योजना धरातल पर धाराशायी हो गया है। परेशानी से अजीज आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य किया है। लोगों ने जिलाधिकारी से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति क्षेत्र में शुरू कराने की मांग की है।
sonbhadra
4:08 PM, Sep 22, 2025
Share:


नाराज ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन विकास खंड में जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना की वास्तविकता सामने आ गई है। कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य अधूरा है।लेकिन कागजों में इसे पूर्ण दिखाया गया है। ग्रामीणों के आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए हैं। परंतु महीनों से नलों से पानी नहीं आ रहा है। कचनरवा, असनाबांध, नरोईयादामर, मधुरी, रोहिनवादामर समेत 20 से अधिक गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित है। ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला सिंगा में वरिष्ठ समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।उन्होंने बताया कि लोग अब भी नदी-नालों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कचनरवा के रोहिनवादामर और कुड़वा में फ्लोरोसिस की मात्रा अधिक है। कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा, कुड़वा के धौरवादामर में अभी तक नल कनेक्शन नहीं मिले हैं। जहां कनेक्शन हैं, वहां दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो ने कहा कि क्षेत्र में न तो नल कनेक्शन का काम पूरा हुआ है और न ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इससे लोग विकलांगता के शिकार हो रहे हैं।
विज्ञापन

उन्होंने विभाग पर लोगों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायतों में बनी पानी की टंकियां केवल दिखावा बन कर रह गई हैं। कई पंचायतों में हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं। कोन विकासखंड के फ्लोरोसिस प्रभावित गांवों में जलजीवन मिशन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने कागजों में योजना को पूर्ण दिखाया है, लेकिन वास्तविकता में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना 'हर घर नल' के तहत परियोजना अधिकारियों ने तेजी से काम किया। परंतु कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव, जोखन प्रसाद यादव, विश्वनाथ उरांव, ललन और हुलास उरांव सहित स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। इस मामले में कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन बिंद से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। स्वच्छ जल मिशन के अधिशासी अभियंता अरुण सिंह ने वोल्टेज की समस्या बताते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। हालांकि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार का कहना है कि बिजली की कोई समस्या नहीं है और विभाग नियमित रूप से इस ओर ध्यान दे रहा है।