करियर/न्यूज़/sonbhadra news forever universe and india grand finale organized in jaipur dr srijana devi became miss forever universe india

Sonbhadra News: जयपुर में फॉर एवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन, डॉ. सृजना देवी बनी मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया.

राजस्थान के जयपुर स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया और मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन 5 का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में देशभर से आई प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विशाखापटनम की डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया।

jaipur

6:22 PM, Jan 5, 2026

Share:

Sonbhadra News: जयपुर में फॉर एवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन, डॉ. सृजना देवी बनी मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया.
logo

डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल।

राजस्थान के जयपुर स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया और मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन 5 का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में देशभर से आई प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विशाखापटनम की डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया, जबकि मुंबई की सारथा समीर गोरे को मिस फॉरएवर यूनिवर्स का टाइटल मिला। फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 के खिताब भी घोषित किए गए। जी1 कैटेगरी में अंजलि सिन्हा और जी2 कैटेगरी में भूमिका सोनगरा ने यह प्रतिष्ठित ताज जीता। जी 1 कैटेगरी में फॉरएवर मिसेज स्टेट वीनर सूची में झारखंड से जाह्नवी जैस्मिन, श्वेता विश्वकर्मा (फर्स्ट रनरअप) और शुभोश्री रॉय (सेकेंड रनरअप) शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, राजस्थान से लीना असवानी और जाया चौहान (रनरअप), उत्तराखंड से स्वाति भट्ट, महाराष्ट्र से मानसी रणजीत पवार, तमिलनाडु से कंचना एम, हरियाणा से निधि और बिहार से अनुराधा रॉय ने भी खिताब जीते। जी2 कैटेगरी में फॉरएवर मिसेज स्टेट वीनर में महाराष्ट्र से कविता अडांगले, उत्तराखंड से नीतू बगारे, तेलंगाना से चंद्रलेखा, कर्नाटक से शिल्पा गाडरे, पश्चिम बंगाल से सुपर्णा साहा, झारखंड से रूनी सिंह और राजस्थान से मीनाक्षी के नाम रहे। मिस फॉरएवर यूनिवर्स स्टेट विजेताओं में पश्चिम बंगाल से तियासा मंडल, अंडमान एंड निकोबार से काजल बैरक, पंजाब से गायत्री, बिहार से समीक्षा रंजन, राजस्थान से अवनीत कौर, आंध्र प्रदेश से ससि रेखा, तेलंगाना से अमृता नुनाबोनिया, केरल से अमिथा एना साबू और महाराष्ट्र से श्रुति अय्यर ने ताज जीते। फॉरएवर मिस स्टेट टाइटल में झारखंड से पूनम मेहरा, तमिलनाडु से शिनेखा और उत्तर प्रदेश से वैभवी राय ने जीत हासिल की। फॉरएवर मिस सिटी 2025 के विजेताओं में पठानकोट से शिल्पा भगानिया, दुर्गापुर से कुयाशा मुखर्जी, अमृतसर से सिमरन सहोता, पंचकूला से मुस्कान इंदौरा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मानसी राणा शामिल रहीं। फॉरएवर मिस टीन सिटी विजेताओं में गोरखपुर से सुप्रिया चौबे और बुलढाणा से आकांक्षा कदम ने बाजी मारी। महिमा मिश्रा ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स लखनऊ का टाइटल जीता। फॉरएवर मिस टीन स्टेट 2025 विजेताओं में महाराष्ट्र से अंशी वेदक, कर्नाटक से ऐश्वर्या, ओडिशा से प्रशंसा पाणिग्रही, आंध्र प्रदेश से परितला दिव्या, गुजरात से जयानी मैत्रेयि, पश्चिम बंगाल से ग्रेस प्रोगान्या बिस्वास, तेलंगाना से प्रीति यादव और केरल से एना एलिजाबेथ शामिल रहीं। गीतांजलि ने फॉरएवर मिस टीन चंडीगढ़ 2025 का खिताब जीता। मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स स्टेट विजेताओं में काव्या बिष्ट (उत्तर प्रदेश) ममता भूमिया (ओडीशा) और सबुरी (हरियाणा) के नाम शामिल रहे। फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया ग्रैन्ड फिनाले की कोरियोग्राफी एवं डायरेक्शन प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो ने किया। शाय लोबो के साथ उनकी टीम के सदस्य उत्तम भगत, वीनू मिश्रा व सुपर मॉडल पारुल मिश्रा भी उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त डिजाइनर सादिक रजा, प्रशान्त मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को अपने आकर्षक परिधानों से सजाया। ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को मेकओवर से सजाने वाले नामों में लैक्मे एकेडमी जयपुर से युगल दुबे, बादल, मीनाक्षी शर्मा, मन्दाकिनी और अतिथि केशरवानी प्रमुख रहे तथा जिन्नातिया से जीनत बानो और मेकअप बाय सानिया अली से सानिया ने शिरकत की।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.