Sonbhadra News: राख परिवहन में लगी हाईवा ने अधेड़ को कुचला, इलाज के दौरान मौत.
बीजपुर थाना क्षेत्र के अधौरा (सिरसोती) में हुए दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज़ के दौरान मौत हो गईं। परिजनों ने तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
sonbhadra
8:58 PM, Sep 13, 2025
Share:


परिकात्मक फ़ोटो।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
विज्ञापन
बीजपुर थाना क्षेत्र के अधौरा (सिरसोती) में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ व गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया व मुआवजे की मांग की। जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय श्याम नारायण पुत्र स्वर्गीय जगदीश निवासी सिरसोती, शुक्रवार की शाम किसी कार्यवश बाजार गए थे लौटते समय सिरसोती में अधौरा के पास, एनटीपीसी के राख परिवहन में लगे रिफ्लेक्स कंपनी के हाईवा के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए व गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ उन्हें आनन-फानन में एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज का दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। मृतक की पत्नी रामसखी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर हादसे के जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि राख परिवहन में लगी गाड़ियां रोड पर मौत बनकर चलती हैं। आए दिन हादसे में लोग अपनी जान गंवाते हैं फिर भी प्रबंधन व प्रशासन द्वारा सड़क पर इनकी तेज रफ्तार को नियंत्रित करने और सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं। जबकि यहां से रोजाना सैकड़ो गाड़ियां गुजरती हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया है व घटना में प्रयुक्त हाईवा को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करवा लिया गया है।