मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news in view of the extreme cold a social worker submitted a memorandum to the sdm for keeping a bonfire in the area and distributing blankets among the needy

Sonbhadra News: अत्यधिक ठंड के मद्देनजर क्षेत्र में अलाव रखवाने व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने हेतु समाजसेवी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 03 सदस्य प्रतिनिधि और समाजसेवी गोविंद भारद्वाज के नेतृत्व में अत्यधिक ठंड के मद्देनजर क्षेत्र में अलाव रखवाने व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने हेतु उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

sonbhadra

4:10 PM, Dec 20, 2025

Share:

Sonbhadra News: अत्यधिक ठंड के मद्देनजर क्षेत्र में अलाव रखवाने व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने हेतु समाजसेवी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
logo

अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराएं जाने की मांग का ज्ञापन सौंपते समाजसेवी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

जिले में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पारे में गिरावट और सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है, जिससे सुबह-शाम लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह भी अलाव जलाने की मांग तेज हो गई है। पिछले कुछ दिनों में जिले का न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दिनभर चलने वाली सर्द हवाएं और बदरी ने तो और भी समस्या खड़ी कर दी हैं। इसी सिलसिले में ओबरा तहसील परिसर में सदस्य प्रतिनिधि वार्ड 03, ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी समाजसेवी गोविंद भारद्वाज के नेतृत्व में अत्यधिक ठंड के मद्देनजर क्षेत्र में अलाव रखवाने व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने हेतु उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र अंतर्गत बारी मस्जिद व सेवा सदन से मां वैष्णो देवी मंदिर और बारी गांव क्षेत्र लगातार ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से उपेक्षित रहा है। अत्यधिक ठंड में आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में लोगों को बेहद कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां आज भी कई ऐसे लोग व परिवार रहते हैं जिनके पास ठंड से बचाव हेतु मोटे कपड़े-जैकेट खरीदने के पैसे नहीं हो पाते, कई लोग किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मांग की गई कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में कुछ मुख्य स्थानों सेवा सदन, लंगड़ा मोड़, दाढ़ी होटल, कोल बस्ती, आकाश गंगा होटल, मां वैष्णो देवी मंदिर, खन्ना कैंप, शिक्टहवा तोला, कोल बस्ती, शिव मंदिर बारी गांव, गोरदाह शमशान घाट व अन्य स्थानों पर अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव की लकड़ी गिरवाने व जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराएं जाए। ज्ञापन देने के दौरान समाजसेवी बजरंगी सेठ, अमरजीत, सुशील निषाद व निजाम मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.