Sonbhadra News: पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए खोले गए धंधरौल बांध के फाटक, सैलानियों की उमड़ी भीड़.
धनरौल बांध के फाटक से डिस्चार्ज हो रहे पानी से घूरमा, मीना बाजार, मारकुंडी, चकरिया, कुसहिया गांव के ग्रामीण प्रभावित होंगे। राजस्व टीम को जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रहने को कहा है वही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
sonbhadra
10:31 PM, Aug 23, 2025
Share:


बांध का जलस्तर 31 फीट के ऊपर पहुंचते ही बांध के खोले गए सभी फाटक।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के धंधरौल गांव में स्थित धंधरौल बांध के सभी फटको को लेकर डेम के पानी को बड़े पैमाने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। एहतिहात के तौर पर जद में आने वाले निचले इलाकों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण घूरमा, मीना बाजार, मारकुंडी, चकरिया, कुसहिया गांव के ग्रामीण प्रभावित होने की पुरी आशंका जताई जा रही है।
वही राजस्व टीम को जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रखा है और ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गईं है। बता दे कि बांध का जलस्तर 31 फीट के ऊपर पहुंचते ही बांध के सभी फाटक धीरे धीरे खोल दिए गए।सिचाई विभाग की तरफ से दी गई जानकारी, 10 हजार क्यूसेक पानी बांध से छोड़ जा रहा है। धनरौल बांध के फाटक से डिस्चार्ज हो रहे पानी का नजारा देखने स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार धंधरौल बांध के 22 फ़ाटकों को खोलना पड़ा।

पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन को फाटक को खोलना पड़ा। इसी के साथ आसपास रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात से हो रही बारिश से जहां पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी नाले व बांध ही उफान पर है। धंधरौल बांध में भी जलस्तर 31.80 तक पहुंच गया जिसके चलते प्रशासन ने दोपहर को बांध के 12 फाटक खोल दिये। बांध के फाटक खोले जाने की खबर के बाद देखने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गया है। धंधरौल का जलस्तर बढ़ने से आसपास खेती करने वाले किसानों की चिंताएं भी बढ़ने लगी है। फिलहाल मौसम में अभी भी काले बादल घिरे हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बांध का जलस्तर बढ़ता देख सभी फाटक खोल दिए गए।