Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव सोनभद्र पहुंचीं, खनन क्षेत्र में पसरा सन्नाटा.
खनन निदेशक माला श्रीवास्तव सोनभद्र पहुंच गई हैं। जनपद में हुए खनन हादसे के बाद यह उनका पहला दौरा है। वह यहां खनन क्षेत्र में फैली अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। माला श्रीवास्तव के आने से खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
sonbhadra
3:28 PM, Dec 13, 2025
Share:


सोनभद्र में हुए खनन हादसे के बाद पहली बार पहुंची जनपद।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
खनन निदेशक माला श्रीवास्तव सोनभद्र पहुंच गई हैं। जनपद में हुए खनन हादसे के बाद यह उनका पहला दौरा है। वह यहां खनन क्षेत्र में फैली अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। गौरतलब है कि बीते 15 नवंबर को सोनभद्र की एक पत्थर खदान में हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से खान सुरक्षा निदेशालय ने डेंजर जोन घोषित की गई पत्थर खदानों पर रोक लगा दी है।
विज्ञापन
निदेशक के आगमन के बाद से खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, वह खनन हादसा स्थल का निरीक्षण भी कर सकती हैं। उनका यह दौरा खनन गतिविधियों में सुधार और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
