Sonbhadra News: कलश स्थापना के साथ नौ दिनों का अनुष्ठान शुरू, मंदिरों में उमड़ी भीड़.
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय व्रत अनुष्ठान पूजापाठ शुरू हो गया। बीजपुर क्षेत्र में मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
sonbhadra
5:45 PM, Sep 22, 2025
Share:


नौ दिवसीय व्रत अनुष्ठान पूजापाठ शुरू।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
विज्ञापन
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय व्रत अनुष्ठान पूजापाठ शुरू हो गया। श्रद्धालु भक्त अपने अपने घरों में कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किए वहीं क्षेत्र के सेवकाडॉड, बकरिहवाँ, जरहा अजीरेश्वर धाम, इंजानी, दूधहिया माता मंदिर परिसर, बीजपुर सब्जी मंडी पूजा पंडाल, एनटीपीसी शिव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, नेमना, पुनर्वास प्रथम बीजपुर, शांतिनगर, कांट्रेक्टर कालोनी, डोडहर सहित अनेक स्थानों पर सजे पूजा-पंडाल में विधिविधान के साथ सोमवार सुबह कलश स्थापना और दुर्गा सप्तशती पाठ आरम्भ किया गया। इस दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। बताते चले कि क्षेत्र के बीजपुर बाजार सब्जी मंडी में जीवंत रामलीला का जहां मंचन आरम्भ हुआ हैं। अन्य कई स्थानों पर पंडाल में प्रोजेक्टर पर रामायण दिखाया जाएगा। इलाके में भीड़-भाड़ को देखते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस सचल दस्ता को सक्रिय रहने का निर्देश दिया।