मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news saddened by the death of his son the father took a terrible step attacked his own relatives in superstition the accused arrested

Sonbhadra News: बेटे की मौत से दुःखी पिता ने उठाया खौफनाक कदम, अंधविश्वास में अपने ही रिश्तेदारों पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार.

चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अपनों पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि पीड़ित मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही। वही पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

sonbhadra

9:42 PM, Dec 31, 2025

Share:

Sonbhadra News: बेटे की मौत से दुःखी पिता ने उठाया खौफनाक कदम, अंधविश्वास में अपने ही रिश्तेदारों पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार.
logo

कुरुहुल तिराहे से आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अपनों पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ कर मरीज की हालात की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद चोपन पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए जुटी दिखी, प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 29 दिसंबर 2025 को ग्राम कुरहुल के गुरियावा टोला में हुई। 55 वर्षीय आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर के इकलौते बेटे महेंद्र उर्फ पप्पू की 7 दिसंबर 2025 को मृत्यु हो गई थी। रामदुलारे का मानना था कि उसके बेटे की मौत सगे भाई राम जियावन और चचेरे भाई छोटेलाल के भूत-प्रेत के कारण हुई है। इसी नाराजगी में उसने शाम करीब 7 बजे छोटेलाल और राम जियावन की पत्नी बदनिया पर जान से मारने की नीयत से धारदार बलुआ से हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल और बदनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय थाना चोपन में आईपीसी की धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 278/25 पंजीकृत किया गया और विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7:30 बजे कुरुहुल तिराहे से आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त धारदार बलुआ भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा, विवेचना उप निरीक्षक शिवानंद राय, हेड कांस्टेबल पप्पू और कांस्टेबल अखिलेश शामिल थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.