क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news woman filed a case against husband and 7 others husband gave oral triple talaq and remarried

Sonbhadra News: महिला ने पति और 7 अन्य पर दर्ज कराया केस, पति ने मौखिक तीन तलाक देकर की दूसरी शादी.

अनपरा कॉलोनी निवासी एक महिला की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने अवैध रूप से तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है।

sonbhadra

9:51 PM, Nov 19, 2025

Share:

Sonbhadra News: महिला ने पति और 7 अन्य पर दर्ज कराया केस, पति ने मौखिक तीन तलाक देकर की दूसरी शादी.
logo

पीड़िता ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

अनपरा कॉलोनी की एक महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने अवैध रूप से तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति फैसल अहमद, सास सलमा बेगम, भसुर अफजल अहमद, ननदें रुबीना, सकीना, सबीना, सिमरन और देवर शाकिब के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप है।

पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 14 जुलाई 2022 को अनपरा निवासी फैसल अहमद से हुआ था। विवाह में उसके परिवार ने 3.50 लाख रुपये नकद, गहने और अन्य उपहार दिए थे। आरोप है कि शादी के मात्र दो सप्ताह बाद से ही पति फैसल, सास सलमा बेगम, भसुर अफजल अहमद, देवर शाकिब और शादीशुदा ननदें उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। देवर शाकिब पर शारीरिक छेड़छाड़ का भी आरोप है, जिसका विरोध करने पर पीड़िता को धमकियां दी जाती थीं। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उसे खाना तक नहीं दिया जाता था। विरोध करने पर उसकी विधवा मां और भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। पीड़िता ने बताया कि लगभग चार महीने पहले पति फैसल ने मारपीट करने के बाद मौके पर ही उसे गैर कानूनी तरीके से मौखिक तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपनी मां के घर ग्राम बचरा, थाना बभनी में रहने लगी।

Img

पीड़िता ने अनुसार, रिश्तेदरों ने कानूनी कार्रवाई करने के लिए बोला तथा मेरे ससुराल वालों से बात किया तो मेरे भसुर अफजल व सास सलमा मेरी मां व रिश्तेदारों से बोले कि कुछ दिन बाद हम लोग आयेगें तो विदा करके ले जायेगें और अच्छे से रखेगें तब तक 2-4 महीने आप अपने पास रखिये और कोई भी कानूनी कार्यवाही मत किजीए। जिस पर रिश्तेदार व अन्य लोगो ने की सहमति दी। कुछ दिन बाद ग्राम बचरा मे प्रार्थिनी को कुछ लोगो द्वारा यह भी पता चला कि पार्थिनी के पति फैसल का काफी समय से किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध है। उसके बाद 30 अक्टूबर की रात उसे सूचना मिली कि फैसल ने धोखे से दूसरी शादी कर ली है। इस घटना से प्रार्थिनी मानसिक रुप से टूट गयी है तथा असहाय हो गई है। अब प्रार्थिनी के पास अपने बच्चे के साथ आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। प्रार्थिनी का देवर साकिब अपराधी किस्म का है, तथा ससुराल पक्ष के लोग काफी पैसे वाले व दबंग किस्म के है तथा धमकी देते है कि हम लोगों की पहुंचे उपर तक है हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी हम लोग सबको खरीद लेगे। पीड़िता ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.