क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news woman s death under suspicious circumstances seeing the dead body hanging in the room created a furore among the family members

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में लटकता शव देख परिजनों में मचा कोहराम.

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया है। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष को मौत का जिम्मेदार बताकर थाने में शिकायत की है।

sonbhadra

2:41 PM, Sep 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में लटकता शव देख परिजनों में मचा कोहराम.
logo

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया है। कमरे में फंदे में झूलती महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पेढ़ गांव निवासी 26 वर्षीय उजाला पत्नी श्यामबाबू निवासी अपने पक्के मकान में पंखे से लटकती स्थिति में मिली। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह घर के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब बहु उजाला को पंखे के सहारे लटकता हुआ देखा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय मृतका का एक 4 वर्षीय पुत्र अपनी दादी के साथ रात में सो रहा था। कमरे में महिला अकेली थी। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्यवाही में जुट गए है। इस दौरान सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाने में जुटी दिखी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही मृतका मायके से अपने ससुराल आई थी। वही मृतका के मायके के परिजन चरखी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर से आ गये है। बता दे कि महिला की शादी जून 2020 में हुई थी। मायके पक्ष द्वारा लगाये गये आरोप के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.