Sonbhadra News: खाना बनाते समय अचानक लकड़ी के चूल्हे में गिरी महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.
चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी अंतर्गत बाड़ी गांव में शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे एक महिला की खाना बनाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से चूल्हे में गिरकर मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह ने घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
sonbhadra
3:01 PM, Nov 7, 2025
Share:


शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी अंतर्गत बाड़ी गांव में शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक महिला की खाना बनाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से चूल्हे में गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सविता पत्नी कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई है, मृतिका कोलान बस्ती में अपने परिवार के साथ रहती थीं।
विज्ञापन
वह अपने घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थीं, तभी अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर चूल्हे में गिर गईं। अचानक हुए घटना से दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए। घरवालों ने आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से सविता को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने संघन जांच के बाद सविता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
