Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत.
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम सभा में शुक्रवार की दोपहर बाइक की टक्कर से घायल राहगीर अंजनी कुमार पुत्र स्व दीनदयाल बियार निवासी गोभा मध्यप्रदेश की शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बैढन स्थित सिगरौली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
sonbhadra
7:35 PM, Dec 13, 2025
Share:


मौत की दुःखद घटना से परिजनों में. मचा कोहराम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
विज्ञापन
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम सभा में शुक्रवार की दोपहर बाइक की टक्कर से घायल राहगीर अंजनी कुमार पुत्र स्व दीनदयाल बियार निवासी गोभा मध्यप्रदेश की शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बैढन स्थित सिगरौली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।मृतक के छोटे भाई शंकर बियार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई बीजपुर से अपने घर पैदल जा रहा था तभी बैढन की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक चालक सहित उसका भाई अंजनी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों को एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले जाया गया। जहां अंजनी की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जिसे लेकर हम लोग बैढन के सिगरौली अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
