Chandauli News: नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का कब्ज़ा, सैयदराजा विधायक की रणनीति के आगे विपक्षी नतमस्तक.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का परिणाम गुरुवार की दोपहर में घोषित हो गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल को कड़ी टक्कर के बाद जीत मिली। वहीं सपा समर्थित उम्मीदवार इशरत खातून को 98 वोटों से मात खानी पड़ी। जीत की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला।

सैयदराजा के नगर पंचायत के उप चुनाव में तीन प्रत्याशियों में लड़ाई देखने को मिल रही थी। अंततः यहां केवल कमल के फूल और सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी के हथैड़ा चुनाव चिन्ह में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल को आखिरी तीसरे राउंड के पश्चात कुल 3539 तथा निकटतम सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी इशरत खातून को 3441 वोट मिले।

घोषणा में भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल को 98 वोटों से विजयी घोषित किया गया। तीसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी विजया लक्ष्मी ने भी टक्कर देते हुए 1351 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। प्रथम राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाती हुई तीसरे एवं आखिरी राउंड की गिनती तक बढ़त बरकरार रखी और अंत में भाजपा प्रत्याशी ने तीसरे राउंड के पश्चात 98 वोटों से जीत हासिल किया।

विजयी प्रत्याशी की घोषणा होते ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थक भारी संख्या में सड़क पर माला लेकर नारेबाजी करते हुए मतगणना स्थल तक पहुंच गए। बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत की निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके पश्चात अध्यक्ष पद की सीट खाली चल रही थी। जिस कारण निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई।

जबकि 17 दिसंबर को मतदान के बाद 19 दिसंबर को पालिटेक्निक चंदौली में मतगणना हुई। जहां एक बार फिर भाजपा ने ही जीत हासिल किया और जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हुई। बताते चलें कि इस बार भाजपा ने अपने जीत को कायम रखा यह जीत बीजेपी विधायक सुशील सिंह जीत की मानी जा रही है। क्योंकि उनके कुशल रणनीति से पूरा चुनाव संपन्न हुआ और सपा समर्थित उम्मीदवार निर्दल प्रत्याशी से कड़ी टक्कर के बाद 98 वोटों से जीत हुई है।