Chandauli News: प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम से मिले सपा जिलाध्यक्ष, कि पीढ़ीत छात्रा को न्याय दिलाने की मांग.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के प्रोफेसर पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के आरोप का मामला तूल पकड़ने के साथ ही अब राजनीतिक रंग में ढलता जा रहा है। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के साथ सपा नेता और राजभर समाज के लोग सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिले और शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग उठाई। एसडीएम ने वैधानिक तरीके से उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया। बीते दिनों सकलडीहा पीजी कॉलेज की एक छात्रा ने शिक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी।

छात्रों के काफी देर तक हो-हल्ला मचाने के बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सपा नेताओं के साथ सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग उठाई।

इसके साथ ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस पर छात्रा पर अनावश्यक दबाव न डालने की चेतावनी दी। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव, छात्र नेता बाबूलाल यादव, केशव राजभर, सुबेदार राजभर, महेंद्र राजभर, गोबिंद सोनकर, डा. रामकेश राय, श्रवण कुमार राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे।