Chandauli News: मां-बाप के चेहरे पर पुलिस ने बिखेरी मुस्कान, लापता मासूम बच्ची को कुछ घंटों में ढूंढकर परिजनों को सौंपा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी चार वर्षीय बालिका अदिति उर्फ छुटकी को बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने रविवार की देर शाम को उसके परिजनों को सौंपा। वह धान कुटाने जा रहे पिता के पीछे चली गई थी और लापता हो गई थी। शाम को पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही ताबड़तोड़ खोजबीन के बाद बच्ची सोनहुला इलाके से बरामद हुई। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरतापुर गांव निवासी पंकज यादव रविवार की दोपहर में साइकिल पर धान रखकर कुटाने के लिए गए। पीछे पीछे उनकी पुत्री अदिति यादव उर्फ छुटकी भी चल दी। पैदल ही वह चहनियां चौराहे होते हुए सोनहुला तक पहुंच गई। इधर बच्ची के न मिलने पर परिजन परेशान हो गए। ग्रामीणों के साथ परिजन खोजते खोजते परेशान होने के बाद बलुआ थाने पहुंचे और बलुआ इंस्पेक्टर को मामले की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलुआ पुलिस तत्काल सक्रिय हुई।

रविवार की शाम को चहनियां चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूछताछ के साथ ही सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप ग्रुपों पर बच्ची की तस्वीर शेयर करने के बाद आसपास के गांवों व बस्तियों में पूछताछ की। अंततः सोनहुला में अमृत सरोवर के पास धरकार बस्ती में बच्ची सकुशल मिली। बलुआ इंस्पेक्टर ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर परिजनों को सौंप दिया। बच्ची को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने बलुआ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।