Sonbhadra News: बाल-बाल बचे कार सवार, हादसे से सहमें कार सवार परिवार, घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के ककरी झूलनट्राली के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की एक कार से टक्कर हो गईं, जिससे कार काफी दूर तक घिसटती गई। इस घटना में कार सवार परिवार के साथ बड़ा हादसा होते-होते टाल गया, लेकिन कार सवार परिवार हादसे के बाद सहम गया। वही स्थानीय लोगों का मानना है कि ओवरटेक करने की कोशिश ही इस दुर्घटना का कारण बनी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ट्रेलर और कार की टकराने की घटना साफ देखी जा सकती है।

फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि घटना से सभी कार सवारों को भयभीत कर दिया। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। कार सवार परिवार के सदस्यों में से कुछ को धक्के से शरीर में धमक ज़रूर लगी, लेकिन गनीमत यह रही कि वे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति में और भी तनाव पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने आपस में बातचीत कर मामले को शांत कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि कार के आगे कोई अन्य बड़ा वाहन होता, तो परिणाम और भी भयंकर हो सकता था।