Sonbhadra News: भाजपाईयों ने प्रभातफेरी निकालकर गुरूद्वारा में किया भजन किर्तन।

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम के तहत सोमवार को चाचा नेहरू पार्क से भाजपाईयों ने नगर में प्रभात फेरी निकाल कर गुरुद्वारा परिसर में भजन किर्तन किया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

इस क्रम में उन्होंने कहा कि चमकौर और सरहिन्द के युद्ध में जो कुछ हुआ वह भूलाया नहीं जा सकता। भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने बताया कि 27 दिसंबर तक वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लगातार कार्यक्रम चलते रहेंगे। इस मौके पर धर्मवीर तिवारी, उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, रामसुन्दर निषाद, शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, बलराम सोनी, प्रकाश केशरी, बृजेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, विनय श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, आशीष केशरी, अतुल पांडेय, धर्मवीर त्यागी, प्रिंस पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, अंशु अग्रहरी मौजूद रहे।