Sonbhadra News: जर्जर भवन में रह रहे दमकलकर्मियों के लिए खुशखबरी, दमकल विभाग के पास भी होगा खुद का भवन.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जनपद के कई सरकारी भवन जर्जर हो गए हैं। बारिश के दिनों में इन भवनों से कभी भी अधिकारियों-कर्मचारियों को खतरा पैदा हो सकता है। डायट परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास भी काफी खस्ताहाल हैं और इनमें कभी भी हादसा हो सकता है। फायर ब्रिगेड का भवन भी जर्जर हालात में है। इसको गंभीरता से लेते हुए शासन ने दमकल विभाग का कार्यालय और कर्मियों के लिए आवासीय भवन बनाने की दिशा में कार्यवाही शुरू करा दिया है।जिला प्रशासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को लोढ़ी में कानूनगो अवधेशा तिवारी की मौजूदगी में लेखपाल रत्नेश शुक्ला समेत अन्य कर्मियों ने दमकल विभाग के कार्यलय और कर्मियों के आवासीय भवन के निर्माण के लिए जमीन की नापी की। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करन यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जमीन की चिन्हित का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेगा। शासन से धन प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।