Chandauli Video: डीडीयू जक्शन पर जीआरपी ने युवक से बरामद किये 25.30 लाख कैश, रूपये लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था युवक.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 25 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किया है। आरोपी युवक ये रूपये की खेप वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। युवक डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह की माने तो बरामद रुपया हवाला ज्वेलरी से जुड़ा है। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग वाराणसी की टीम पहुंच गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
मामले का खुलासा करते हुए डीडीयू जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार की शाम एसआई जितेन्द्र कुमार मौर्य की देखरेख में जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर फुटओवर ब्रिज के समीप चेकिंग कर रहे थे।

तभी वहां युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें नोटों का बंडल दिखाई दिया। रुपयों के संबंध में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। युवक को जीआरपी थाने लाया गया। यहां जब नोटों की गिनती की गयी तो कुल 25 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद हुए। 500 के नॉट के 25 बंडल और 200 और 100 के एक एक बण्डल बनाकर बैग में रूपये रखे गए थे।

युवक ने अपना नाम आलोक कुमार दूबे निवासी सी-3/82 शारदा पार्क ब्लाक सी जोत शिवरामपुर थाना महेश तला जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल बताया। उसने बताया कि वह रुपये लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वाराणसी जिले के कैंट इलाके में किसी ने ये रूपये से भरा बैग दिया था। रूपये से भरे को पश्चिम बंगाल पहुंचना था।

जीआरपी निरीक्षक ने रुपयों की बरामदगी की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम रुपये और आरोपी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आगे की पूरी कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।