
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम तियरा में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को जूनियर, सब जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार यादव ने शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जोन तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनकर जनपद का नाम रोशन करें। जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता नहीं बन सके हैं, वे निरन्तर अपना प्रयास जारी रखें। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी वाराणसी में आयोजित होने वाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में छिपी प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, सचिव जिला फुटबाल संघ नुरुद्दीन, सचिव जिला बैडमिण्टन संघ राजेश द्विवेदी, अमरेश चन्द्र पाठक, अमर सिंह, संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रवि शंकर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास दूबे, महफूज अली खान व अन्य मौजूद रहे।