Sonbhadra News: सर्प दंश से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेमना टोला धौरहवा में शनिवार शाम सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार देवन्ती (52) पत्नी जगदीश प्रजापति अपने घर से किसी काम बस दोपहर में पैदल कहीं जा रही थी कि इसी बीच रास्ते मे छीपा जहरीले सर्प ने महिला को डंस लिया। महिला के हो हल्ला करने पर मौके पहुंचे परिजन तत्काल बेहोशी की हालत में एनटीपीसी रिहंद धन्वन्तरि चिकित्सालय ले कर गए। जहां दवा इलाज के दौरान शाम को महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना की सूचना अस्पताल की ओर से मेमो के आधार पर पुलिस को दे दी गयी है। महिला के शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस बाबत निरीक्षक अपराध आर के सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।