
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल कार्यालय में बिना अनुमति कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य गेट पर आरपीएफ पोस्ट बनेगा। यहां हर आने वाले को रजिस्टर पर आने का कारण, किससे मिलना है, इसका विवरण दर्ज कराना होगा। यही नहीं, जिस अधिकारी से मिलना है, उससे बात कर अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाला व्यक्ति अधिकारी तक पहुंच सकेगा। डीआरएम ऑफिस में काम करने वाले को भी पास जारी किया जाएगा।

डीडीयू रेल मंडल कार्यालय लगातार सुर्खियों में रहा है। पिछले दिनों सीबीआई छापा और अधिकारियों सहित 26 लोगों की गिरफ्तारी पर चर्चा में रहा। अब स्थिति को सुधारने में अधिकारी जुटे हैं। इसी कड़ी में डीआरएम ऑफिस में प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके तहत डीआरएम ऑफिस के चारों तरफ बाउंड्री वाल ऊंची की जाएगी। वहीं, डीआरएम ऑफिस के पीछे और कैंटीन की ओर बने गेट को बंद किया जाएगा।

ऑफिस के मेन गेट पर बंद पड़े आरपीएफ चेक पोस्ट को चालू किया जाएगा। यहां बकायदे हर आने-जाने वाले का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। आने वाले से पूछा जाएगा कि वह किस काम से अथवा किससे मिलने जा रहा है। किसी अधिकारी से मिलना है, तब ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ का जवान उस अधिकारी से बात करेगा। इसके बाद उसे जाने की अनुमति दी जाएगी। डीआरएम ऑफिस में जाने और आने का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा।

यही नहीं, यहां काम करने वाले अधिकारी, बाबू और कर्मचारियों को अलग-अलग पास जारी किए जाएंगे। इनके वाहनों के लिए भी पास होंगे, जिससे अधिकारियों के पास बेवजह चक्कर लगाने वाले ठेकेदारों सहित अन्य लोगों पर रोक लगेगी। वहीं, कौन अधिकारी किससे कितनी देर मिला, इसका भी पता चलेगा। वहीं, डीआरएम ऑफिस में बेवजह भीड़ भी नहीं होगी। इस बाबत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि डीआरएम ऑफिस को सुरक्षित रखने के उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ चेक पोस्ट को चालू कर आने-जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा।