Sonbhadra News: बाइक सवार की खड़े ट्रैक्टर में जोरदार भीड़त, बाइक सवार की दर्दनाक मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-चौना संपर्क मार्ग पर मंगलवार की रात बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रबली गोंड 35 पुत्र रामलखन निवासी सड़क टोला बभनी मंगलवार की रात में अपने घर से बभनी बाजार की तरफ बाइक से आ रहा था। कुछ दूर आया होगा कि सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज़ थी कि उसका गर्दन आधा कट गया। गर्दन कटते ही वह दूर जा गिरा और तड़पाने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर लगते ही घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना लोगों ने बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि चंद्रबली घर से बभनी बाजार की तरफ आ रहा था और खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।