Chandauli News: बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर डीजे रोड लाइट रथ पलटा, रथ के नीचे दबने से किशोर की मौत.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के टिमिलपुर गांव से बुधवार की शाम सात बजे करीब नईबाजार एक गांव में बारात जा रही थी। बारात में डीजे और रोड लाइट की भी व्यवस्था की गई थी। रोड लाइट लेकर चलने वाले मजदूरों को रथ लेकर जा रहा था। रथ चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग होकर जा रहा था। इसी बीच रेलवे स्टेशन मार्ग से सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने में रथ अनियंत्रित होकर पलट गया। रथ पर सवार 16 वर्षीय एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नईकोट निवासी बृजेश कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बृजेश के तीन पुत्र भी मजदूरी करके पिता का सहयोग करते हैं। 16 वर्षीय संगम कक्षा आठ में नईकोट में पढ़ता था। पार्ट टाइम में रोड लाइट सहित अन्य मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार को शाम किसन डीजे और रोड लाइट रथ पर रोड लाइट ढोने के लिए अन्य मजदूरों के साथ जा रहा था। चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व भोजापुर कालेश्वर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। रथ पर बैठे आधा दर्जन से अधिक मजदूर रथ के साथ पलट गए, जिसमें संगम रथ के नीचे आ जाने से मौके पर मौत हो गई।

मजदूरों ने आनन-फानन में सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मां निर्मला देवी, पिता बृजेश कुमार सहित भाइयों का रोते-रोते बुरा हाल था। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि रथ के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।