उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में दो का किया चालान.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना अंतर्गत ममुआर गांव में अनावश्यक अराजकता फैला रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर चालान की कार्रवाई की। मिली जानकारी अनुसार अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा कांस्टेबल मनीष भारती के साथ गश्त पर थे कि ममुआर गांव में अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने की आशंका में राजेंद्र भारती (40) पुत्र स्व सेक्रेटरी प्रसाद, राजन भारती (23) पुत्र राम किशुन दोनों निवासी गांव ममुआर थाना अनपरा सोनभद्र का धारा 170,126,135 बीएनएस में शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान किया।