Chandauli News: आरपीएफ ने तीन ट्रेनों से नौ नाबालिग बच्चों को बरामद किया और तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की जांच पड़ताल के लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में अलग-अलग तीन एक्सप्रेस गाड़ियों से तीन मानव तस्कर पकड़े गए। उनके कब्जे से नौ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। पकड़े गए मानव तस्करों को मुगलसराय कोतवाली को सुपुर्द कर दिया गया।

आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना मीणा, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम द्वारा डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें अलग-अलग तीन एक्सप्रेस गाड़ियों में 12938 अप गरबा एक्सप्रेस से 04 बाल मजदूरों के साथ एक मानव तस्कर सहदेव कुमार, पुत्र कुंदन भुइयां, निवासी जयपुर, थाना चतरा, जिला चतरा, झारखंड को पकड़ा गया।

वहीं ट्रेन संख्या 01666 अप रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन से 02 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। इस दौरान मानव तस्कर बिपिन कुमार, पुत्र इंद्रदेव सदा, निवासी भाटोलिया, थाना मानसी, जिला खगड़िया, बिहार पकड़ा गया। वहीं ट्रेन संख्या 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया।

इनको ले जाने वाले मानव तस्कर प्रद्युम्न चौहान, पुत्र गोपाल चौहान, निवासी आईलाए पटनवा, थाना चांद, जिला कैमूर, बिहार गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ पोस्ट पर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया, जहां से विधिक कार्यवाही की जाएगी।