Chandauli News: लावारिस हालत में मिले लैपटॉप को जीआरपी ने लैपटॉप स्वामी को किया सुपुर्द.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लावारिस हाल में मिले लैपटॉप को बरामद कर लैपटॉप स्वामी को वापस कर दिया। खोए लैपटॉप वापस पाकर लैपटॉप मालिक ने जीआरपी को धन्यवाद दिया। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जीआरपी कर्मी स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पूर्वी छोर पर यात्री बेंच पर पिट्ठू बैग लावारिस हाल में मिला। उसे बरामद कर चेक किया गया तो उसमें डेल कंपनी का लैपटॉप और आधार कार्ड बरामद हुए। आधार कार्ड पर चंद्रशेखर कुमार, निवासी रेलवे क्वार्टर संख्या 7/G, पुलिस कॉलोनी थाना कोतवाली मुगलसराय, चंदौली अंकित था। इस आधार पर लैपटॉप स्वामी को बुलाया गया। उसने बताया कि उसका लैपटॉप स्टेशन पर छूट गया था। जानकारी के बाद लैपटॉप को वापस कर दिया गया।