Sonbhadra News: ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल रेफर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के घोरावल-रॉबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर स्थित केवली गांव में शनिवार की देर शाम ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबाकी अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी घोरावल भर्ती कराया गया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

बताते चले कि ऑटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत के बाद दुर्घटना में घायल हुए खुटहा गांव निवासी दिनेश (35) पुत्र विजय नारायन, रामचरन (45) निवासी वीर खुर्द, मुन्ना गुप्ता (65) निवासी कनेटी तथा सियाराम (50) निवासी मसीपठान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

दिनेश की हुई मौत के पीछे सिर में गंभीर चोट आने की वजह बताई गई। बाकी तीनों घायलों का इलाज़ शुरु किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक मुन्ना को गंभीर चोट आई, उसका सिर फट गया। जांघ और मुंह में गंभीर चोट लगी। बाकी दोनों घायलों के पैर में गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है।

प्राथमिक इलाज़ के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही खुटहा गांव से मृतक के स्वजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।