Chandauli News: पैसेंजर ट्रेनों में सफाई ठप, गंदगी से यात्री परेशान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। वाराणसी से चलकर डीडीयू नगर, चंदौली, मझवार, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डाल्टेनगंज, पथरातु, बरकाखाना तक के जाने वाली ट्रेन नं 63558 सहित कई पैसेंजर ट्रेनों में सफाई नहीं हो रही है, जिससे शौचालय जाम रहता है और गंदगी पसरी रहती है। कोच के अंदर का भी यही हाल है। सबसे विडंबना की बात यह है कि ट्रेनों में इतनी अव्यवस्था के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। जिम्मेदार रेल अफसरों को इतनी फुर्सत नहीं है कि यात्रियों को साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध करा सकें। इस अव्यवस्था के कारण यात्रियों के बीच आक्रोश भी है।

लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों में इतनी गंदगी कभी भी देखी जा सकती है। रेलवे दावा कर रही है कि सभी ट्रेनों में ओबीएचएस स्टाफ चल रहा है और नियमित सफाई करता है। लेकिन हकीकत इससे अलग है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। हालात यह हैं कि यात्री शौचालय तक जाने से कतरा रहे हैं। गंदगी के कारण वे शौचालय में जाना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। वाराणसी – बरकाकाना 63558 के दोनों शौचालय का यही हाल अक्सर रहता है। इसके अलावा वाराणसी–गया, डीडीयू नगर–गया, डीडीयू नगर–प्रयागराज आदि लोकल ट्रेनों में गंदगी पसरी रहती है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे सफाई कराने की बात कह रही है, लेकिन सफाई नहीं होती। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। उनसे पूरा किराया लिया जाता है, लेकिन सुविधा अधूरी है। यात्री केवल इतना चाहते हैं कि शौचालय से लेकर कोच साफ-सुथरा रहे।

यात्रियों को किसी तरह दिक्कत न हो। इन ट्रेनों में लगातार पानी नहीं होने की शिकायतें भी आ रही हैं, जिसकी वजह से शौचालय, बेसिन में पूरी तरह से गंदगी रहती है। ऐसी गंदगी को देखकर लगता है कि रेलवे का दावा पूरी तरह से खोखला नजर आ रहा है। रेलवे प्रशासन केवल एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों पर ही विशेष ध्यान देती है, लोकल ट्रेनों में इनका कोई ध्यान नहीं रहता है। लोकल ट्रेनों के यात्री जैसे रेल प्रशासन के राजस्व का फायदा नहीं देते हैं, जबकि लोकल ट्रेनों में यात्री नियमित समय से टिकट लेकर यात्रा करते रहते हैं। इसके बावजूद भी लोकल ट्रेनों के यात्रियों के साथ रेल प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रही है।