Sonbhadra News: सीओ सिटी चारु द्विवेदी की सरकारी वाहन को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा, बाल-बाल बची सीओ सिटी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दुर्घटना में सीओ सीटी और सरकारी वाहन चला रहा चालक बाल बाल बच गए। हादसा तब हुआ ज़ब सीओ सिटी मुख्यालय जा रही थी और वाहन में सीओ चारु द्विवेदी, गनर और चालक मौजूद थे। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित टिपर वाहन ने सीओ की बोलेरो वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

सीओ की वाहन दुर्घटना की शिकार होने की ख़बर जैसे ही पुलिस महकमे को हुई तो हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा और अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लापरवाही से चला रहे टिपर चालक को मौके पर ही रोक कर पूछताछ की। जिसके बाद टिपर वाहन को कोतवाली लाकर खड़ा करा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गईं।

मिली जानकारी के अनुसार गलत दिशा से टिपर वाहन तेजगति से खदान की तरफ जा रही थी, तेज़गति होने से टिपर अनियंत्रित होकर सीओ की बोलेरो गाड़ी को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में सीओ चारु द्विवेदी और उनके चालक को गंभीर चोट नहीं आई। बता दे कि अनियंत्रित टिपर वाहन कि ये पहली घटना नहीं है।

अक्सर छोटी-बड़ी हादसों के जिम्मेदार ज्यादा तर खदान में चलने वाले वाहनों कि वजह ही होती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अनियंत्रित टिपर चालको पर आज तक लगाम नहीं लग पाया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस दुर्घटना के बाद तेज़ रफ़्तार और अनियंत्रित वाहन पर अंकुश लग पता है की नहीं।